रंग और रोशनी

वो जाते हैं तेल मांगने…बीती रात का दीपक बटोरने…ये उनकी मस्ती होती है, एक-दूसरे को चुनौती देते हैं कि देखें कौन कितने दीपक बटोरेगा? ये किसी विचार मंच से उपजे वक्तव्य नहीं थे . ये तो बस्ती के उन बच्चों की बातों और उलाहनों के आदान-प्रदान से पता चला, जिनके साथ पीयूष और नर्बदा पढ़ाने का काम करते थे. बस इसी विचार के साथ घोड़ेवाले बाबा बस्ती के बच्चों के साथ दीपक रंगों, सजाओ और घर ले जाओ का काम किया. जिसे जो रंग पसंद आया वो किया. अच्छा नहीं लगा तो उसी पर दुबारा कर दिया. तूने लाल पोता तो मैं पीला लगाऊंगा ….देख उसका कितना अच्छा लग रहा है… मैं तो अब घर जाकर भी रंग करुँगी….तेरा सूख गया…..चल अब चमक लगा लें….इन्हीं सब से पूरी जगह गूँज रही थी. उनमें से अधिकतर ने ब्रश शायद पहली बार पकड़ा था. रंग सबको उजास भर देते हैं. …तो ऐसी रही हमारी रंग और रोशनी कार्यशाला जिसमें लगभग 160 बच्चों ने भाग लिया. दो दिन की इस कार्यशाला में पहले दिन बस्ती के बच्चे जुड़े थे. और दूसरे दिन सामाजिक संस्थाओं से जुड़े बच्चों ने भाग लिया था.  प्रस्तुत हैं कुछ फोटो गतिविधि के .  आप भी आनंद लें. शुभ दीपावली.

DSC_0075_2
शीतिका बच्चों को रंगने में सहयोग करते हुए
DSC_0054
अनुराधा …थोड़ी चमक लगा दूं.
DSC_0053_4
रंग सबको अच्छे लगते हैं

DSC_0061 DSC_0058

About Sachetan Society

Check Also

पार्थ, आमिर और माधव बोतलें साफ कर रहे हैं। क्रिकेट खेलते से उब गए और आये और पूछा कि क्या हम कुछ मदद कर सकते हैं

कचरा जगमगाते हम

‘कचरा जगमगाते हम’ की कड़ी में रंग और रोशनी भरी दूसरी प्रदर्शनी आपके लिए तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sahifa Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.