‘कचरा जगमगाते हम’ की कड़ी में रंग और रोशनी भरी दूसरी प्रदर्शनी आपके लिए तैयार है। हमारे कबाड़ी और जुगाड़ी साथी इस बार कांच के साथ कुछ रचनात्मक प्रयोग करने में जुटे हैं और सब अनगढ़ हाथों ने कुछ सुंदर रचा है। हमारी कबाड़ी टीम में शामिल हैं…और बढ़ते भी जा रहे हैं.. . स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर , युवा साथी और नौकरी पेशा, रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिक तक। सबकी सामूहिक प्रज्ञा और जतन ने मिलकर बेकार पड़े कांच की बोतलों से रोशनी के कुछ उत्पाद तैयार किये हैं।
संस्था के तथाकथित कार्यालय का कमरा सबकी रचनात्मक ऊर्जा से सराबोर है और एक कारखाने में तब्दील हो चुका है। 14 और 15 अक्टूबर को दो दिन की प्रदर्शनी में आप सबका स्वागत है। स्थान- एरोड्रम सर्किल के पास घोड़ेवाले बाबा चौराहा – रैन बसेरा पार्क, कोटा। समय सांय 4 बजे से। फिलहाल कुछ तस्वीरें प्रक्रिया की: