सचेतन संस्था व नारी निकेतन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में महिला दिवस के उपलक्ष में दिनांक 7 मार्च से 11 मार्च 2016 तक पांच दिवसीय कार्यक्रम ‘जीवन राग’ का आयोजन नान्ता स्थित नारी निकेतन परिसर में किया गया |
(विडियो रिपोर्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें)
बालिकाओं के लिए इस दौरान विविध गतिविधियों जैसे खेल-कूद, भजन- संगीत, फूल रंगोली, ड्रामा वर्कशॉप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न संदर्भ व्यक्तियों जैसे अंजु शर्मा, नर्बदा, शालिनी भदा एवं शिखा ने बालिकाओं के लिए कार्यशाला आयोजित की |
कार्यक्रम के समापन समारोह में विभिन्न गतिविधियों में विजेता रही बालिकाओं को पुरस्कार वितरण किया गया |
मुख्य अतिथि श्रीमती जयाकँवर गुंजल द्वारा इस अवसर पर सचेतन संस्था द्वारा शुरू किये गए कलाजीविका – आर्ट एवं क्राफ्ट सेंटर का विधिवत उद्घाटन भी किया गया | बालिकाओं ने इस अवसर पर केंद्र में सीखी चीज़ों की हस्तकला प्रदर्शनी भी लगायी |
संस्था द्वारा केंद्र में सीख रही बालिकाओं को क्राफ्ट-किट भी प्रदान किये गये ताकि यहाँ से जाने के बाद भी संसाधनों के साथ वे अपने हुनर को निखार सकें और आवश्यकता पड़ने पर सम्मान पूर्ण आजीविका अवसर जुटा सकें |
सचेतन संस्था पिछले तीन वर्षों से राजकीय अपचारी बालिका गृह एवं नारीशाला की महिलाओं के लिए निरंतर रूप से पूर्णतया स्वैच्छिक एवं निशुल्क तरीके से कौशल संवर्धन और शिक्षा मुद्दों पर कार्य कर रही है |