कोविड महामारी (वर्ष 20-21) के समय में जब सब तरफ लॉक डाउन की स्थिति थी तब संस्था द्वारा अपने स्तर पर प्रयास करते हुए नारीशाला व बालिका गृह की बालिकाओं व महिलाओं हेतु सेनेटरी नैपकिन्स की दो माह की सप्लाई अधीक्षक राजकीय बालिका गृह कोटा (बाल अधिकारिता विभाग) को सौंपी गयी.