प्लास्टिक कचरे से पर्यावरण को बचाने में बच्चे कैसे योगदान कर सकते हैं?

Sunita facilitating the students Colour combination

सबके हाथ रंगों से सराबोर….और मुद्दा था प्लास्टिक कचरे से पर्यावरण को बचाने में बच्चे कैसे योगदान कर सकते हैं? ‘What I Can Do: Reduce, Reuse, Recycle and Redecorate.” पर्यावरण संरक्षण जैसे बड़े भरी शब्दों वाली मुहीम में बच्चे कैसे अपना योगदान कर सकते हैं? हम artlabs के माध्यम से art और craft गतिविधियों के ज़रिये सामाजिक संदेशों /सरोकारों को बच्चों के बीच रोंपने का प्रयास कर रहे हैं. जिसमें मुख्यतः प्लास्टिक गार्बेज की समस्या और उसके प्रभाव के बात करते है. इस बड़े से मसले में बच्चे अपनी हद में क्या और कैसे योगदान कर सकते हैं – चिंतन को प्रोत्साहित करते हैं. यहाँ हम 3Rs की बात करते हैं- Reduce, Reuse, Recycle और साथ ही चौथा R बताते हैं- Redecorate. और फिर शुरू होती है बेकार पड़ी प्लास्टिक बोतलों की कायापलट की कवायद यानि प्लास्टिक बोतल को कचरे में फेंकने के बजाय उसका रूपांतरण कर, सज्जा कर उसको पुनः इस्तमाल के काबिल बनाना- यानि Redecorate. इस प्रकार की artlabs की श्रृंखलाबद्ध कार्यशालाएं हम करते आ रहे हैं. ऐसी ही एक artlab की कुछ तस्वीरें आपके लिए..जो की कोटा के पुरोहित जी की टापरी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ तीन दिन तक की गयी. हमारी टीम सदस्य सुनीता जैन ने बच्चों को पूरी तन्मयता से कलात्मक उपायों के लिए प्रेरित किया. इस सम्पूर्ण गतिविधि हेतु हम स्कूल के प्रधानाध्यपक श्री सत्यनारायण जी, उनके शिक्षक साथी विशेषकर साधना जैन जी का आभार व्यक्त करते हैं जिनके सहयोग के बिना बच्चों के साथ सृजन के ये क्षण प्राप्त न होते.

आपके सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी..

About Sachetan Society

Check Also

पार्थ, आमिर और माधव बोतलें साफ कर रहे हैं। क्रिकेट खेलते से उब गए और आये और पूछा कि क्या हम कुछ मदद कर सकते हैं

कचरा जगमगाते हम

‘कचरा जगमगाते हम’ की कड़ी में रंग और रोशनी भरी दूसरी प्रदर्शनी आपके लिए तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sahifa Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.