पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक वेस्ट को कम करने में क्राफ्ट के ज़रिये बच्चों की भूमिका को लेकर सचेतन द्वारा कोटा के स्थानीय स्कूलों में स्काउट गाइड अभिरुचि शिविरों के माध्यम से रचनात्मक पहल की जा रही है. इसी प्रक्रिया में 23-24 मई को केशवपुरा आवासन मण्डल स्थित स्कूल में लगभग 40 संभागियों के साथ कार्य किया गया. प्लास्टिक वेस्ट को रोकने के लिए घर-स्कूल स्तर पर बच्चों की भूमिका, रचनात्मक उपायों और वेस्ट प्लास्टिक बोतल से उपयोगी वस्तुएं बनाने पर चर्चा और गतिविधियाँ की गयीं. इस संदर्भ में छोटी सी परन्तु जानकारीपरक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. अभ्यास सत्र की कुछ झलकियां-