स्काउट गाइड अभिरुचि शिविर, केशवपुरा

पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक वेस्ट को कम करने में क्राफ्ट के ज़रिये बच्चों की भूमिका को लेकर सचेतन द्वारा कोटा के स्थानीय स्कूलों में स्काउट गाइड अभिरुचि शिविरों के माध्यम से रचनात्मक पहल की जा रही है. इसी प्रक्रिया में 23-24 मई को केशवपुरा आवासन मण्डल स्थित स्कूल में लगभग 40 संभागियों के साथ कार्य किया गया. प्लास्टिक वेस्ट को रोकने के लिए घर-स्कूल स्तर पर बच्चों की भूमिका, रचनात्मक उपायों और वेस्ट प्लास्टिक बोतल से उपयोगी वस्तुएं बनाने पर चर्चा और गतिविधियाँ की गयीं. इस संदर्भ में छोटी सी परन्तु जानकारीपरक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. अभ्यास सत्र की कुछ झलकियां-

DSC_0006_1
सचेतन टीम मेम्बर रचनात्मक सत्र लेते हुए.
DSC_0011
संभागी बालक प्लास्टिक बोतल से अपने द्वारा बनाये ब्रेसलेट पहने हुए.
DSC_0016
देखो…मैंने भी बनाया.
DSC_0016_2
प्रदर्शनी में पोस्टर अवलोकन
DSC_0022
रंग-बिरंगी ब्रेसलेट्स ….प्लास्टिक बोतल से बनाये हुए.

 

About Sachetan Society

Check Also

taking care of the documents-workshop

Taking care of the documents

Our Intern-volunteer, Kumar Shivam 1st year BBA-LLB student from Symbiosis Law School, Nagpur discussing importance …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *