दिनांक 27-28 मई को टिपटा स्कूल में प्लास्टिक वेस्ट के रचनात्मक उपयोग पर कार्यशाला की गयी. संदर्भ व्यक्ति भारती गौड़ द्वारा प्लास्टिक वेस्ट के प्रकार, स्रोतों और नुक्सान पर बच्चों के साथ चर्चा की गयी और उसको कम करने के तरीकों पर विचार किया गया. प्लास्टिक वेस्ट को कम करने में बच्चों की रचनात्मक भूमिका को सक्रिय करने के लिए संस्था के युवा साथियो द्वारा क्राफ्ट विधियों का प्रदर्शन किया व बच्चों के साथ समूहों में बंट कर बेकार प्लास्टिक बोतलों से आकर्षक उपयोगी वस्तुओं को बनाया गया. कुछ हमने सिखाया, कुछ दिखाया ……और बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता का परिचय देते हुए बहुत कुछ रच दिया. आइये देखें….