स्काउट-गाइड अभिरुचि शिविर – राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पुलिस लाइन्स

पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक वेस्ट को कम करने में क्राफ्ट के ज़रिये बच्चों की भूमिका को लेकर सचेतन द्वारा कोटा के स्थानीय स्कूलों में स्काउट गाइड अभिरुचि शिविरों के माध्यम से रचनात्मक पहल की जा रही है.  इसी प्रक्रिया में 25-26 मई को पुलिस लाइन्स स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल में बच्चों के साथ कार्य किया गया. अभिरुचि शिविरों की कड़ी में ये दूसरा शिविर था. प्लास्टिक वेस्ट को रोकने के लिए घर-स्कूल स्तर पर बच्चों की भूमिका, रचनात्मक उपायों और वेस्ट प्लास्टिक बोतल से उपयोगी वस्तुएं बनाने पर चर्चा और गतिविधियाँ की गयीं. इस संदर्भ में छोटी सी परन्तु जानकारीपरक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. शिविर के दौरान श्रीमति रश्मि शर्मा , उप -निदेशक माध्यमिक शिक्षा तथा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)श्री राधे श्याम शर्मा द्वारा सत्र का अवलोकन किया गया. उन्होंने गतिविधि को अन्य स्कूलों में भी करने का आग्रह किया व साथ ही बच्चों के साथ प्लास्टिक वेस्ट को रोकने के बारे में चर्चा भी की. शिविर प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक  श्री आदित्य विजय द्वारा भी संस्था की इस संकल्पना व रचनात्मक विधा को सराहा गया. सत्र में स्टूडेंट volunteer पलाश, पीयूष, ज्योति व मनीषा ने अपना सहयोग दिया व बच्चों को सिखाने में मदद की. अभ्यास सत्र की कुछ झलकियां-

IMG-20160525-WA0009
पलाश छोटे समूह में प्रदर्शन देते हुए.
IMG-20160525-WA0008
शिक्षा विभाग अधिकारी सत्र में प्रदर्शनी अवलोकन करते हुए.
IMG-20160525-WA0006
श्रीमति रश्मि शर्मा, उप निदेशक शिक्षा एवं अन्य अधिकारी प्रक्रिया समझते हुए
DSC_0003_2
बच्चे अपनी बनायीं सामग्री प्रदर्शित करते हुए.

About Sachetan Society

Check Also

Bookmarks made of denim and embroidered quotes

Bookmarks made of denim and embroidered quotes

Upcycled craft…Bookmarks made of denim and embroidered quotes….. Available on our stall.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *