बालिका गृह की बालिकाओं का प्रोत्साहन

sachetan event image raksha rani sachetan

दिशायें देखो रंगभरी, चमक रही उमंगभरी
ये किस ने फूल फूल पे किया सिंगार हैं
ये कौन चित्रकार हैं…………

24 December 2014- मौका था बालिका गृह की बालिकाओं का विख्यात कलाकार श्री मदन मीणा जी से मिलने का और उनके प्रोत्साहन पर जो चाहो वो बनाने और रंग भरने का. गृह की 29 बालिकाओं ने इस art कार्यशाला में भाग लिया और अपनी सोच को कागज़ पर रंगों से उभारा. कोई विषय तय नहीं था, न कोई अभ्यास था…बस रंग और ब्रश से खेलने की चाह में वे बनाती चली गयीं. उनके चित्र अवचेतन में स्थित स्मृतियों और विचारों का प्रतिबिम्ब प्रतीत हो रहे थे. सचेतन टीम मदन जी को कोटि-कोटि धन्यवाद देती है जिन्होंने अपना समय गृह की बालिकाओं से साथ बिताया और हम सभी को भी सीखने का मौका मिला कि कैसे साधारण तौर पर बच्चों के साथ की जाने वाली art कार्यशालाओं के लिए आवश्यक सामग्री विशेषकर रंगों को कैसे तैयार किया जा सकता है. प्रस्तुत हैं कुछ झलकियाँ बालिका गृह की दमकती चित्रकारों की…हाँ! बालिकाओं द्वारा बनए चित्र 17-20 जनवरी 2015 को कोटा आर्ट गैलेरी में आयोजित होने वाली School Art Exhibition का हिस्सा बनेंगें.

About Sachetan Society

Check Also

A Day of Redecorating the Waste Plastic Bottles

This was our another Artlab with the students of Bakshi’s Springdales School, Borkheda Kota. They …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sahifa Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.