17-20 जनवरी कोटा कला दीर्घा में आयोजित होने वाली School Art exhibition हेतु सचेतन द्वारा कोटा हेरिटेज सोसायटी की साथी संस्था के रूप में चार जगह art वर्कशॉप आयोजित किये गए. स्वतंत्र चित्रकार और शोधकर्ता मदन मीणा जी के निर्देशन में आयोजित बच्चों के साथ हुई इन कार्यशालाओं के अनुभव बेहद रोचक रहे. राजकीय अपचारी बालिका गृह, उत्कर्ष संस्थान, किशोर संप्रेक्षण गृह, और बाधित बाल विकास केंद्र ..चारों ही संस्थाएं वे संस्थाएं थीं जहाँ जीवन की चुनौतियों से, चाहे-अनचाहे, जूझते बच्चे आश्रय ले रहे हैं. ये हमारे तथा- कथित स्कूल जैसे नहीं हैं लेकिन इन बच्चों के लिए इनकी भूमिका स्कूल समान ही है. इसीलिए स्कूल art प्रदर्शनी हेतु हमने इन संस्थानों के बच्चों के साथ भी कार्य किया. सचेतन टीम अंशुल जी (अधीक्षक बालिका grah), सुधा जी (उत्कर्ष संस्थान), गिरिराज मीना जी (किशोर संप्रेक्षण गृह ) एवं सर्वेश्वरी रानीवाला जी (बाधित बाल विकास केंद्र) जी की आभारी है जिनकी हमारे प्रयास के प्रति सहर्ष स्वीकृति ने इसको संभव बनाया.
कुछ झलकियाँ इन कार्यशालाओं की-